आईजी डांगी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर पहुचकर पुलिस कर्मियो को दिए आवश्यक निर्देश।
*छत्तीसगढ़ उजाला* छत्तीसगढ़ के इस आईपीएस की अपनी अलग ही कार्यशैली है।कार्यालय के साथ जमीनी स्तर पर भी ज्यादा काम करते है।कुछ दिन पहले स्वयं कोरोना से पीड़ित होकर होम आइसोलेट हो गए थे।और बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने काम मे फिर से लग गए है।हम आज बात कर रहे है बिलासपुर संभाग के आईजी रतन लाल डांगी आईपीएस की।कोरोना काल मे लोगो की सेवा के साथ ही अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात अपने पुलिसकर्मियों को देते रहते है।भरी गर्मी के बीच मे आईजी साहब अपनी कार से संभाग के दौरे में निकल जाते है।अपने जवानों का हालचाल पूछते हुए आम लोगो को लॉक डाउन में घर पर रहने की सलाह देते है।कुछ दिन पूर्व बिलासपुर शहर के साथ ही जांजगीर का दौरा भी इन्होंने किया था।अपने विभाग के कार्यरत लोगो के लिए भी हमेशा आगे आकर सहयोग करने को तत्पर रहते है।कोरोना काल मे भी अपने जवानों का हौसला बढ़ाने का काम आई जी डांगी बखूबी करते है।अपने हर दौरे में डयूटी कर रहे जवानों को फल देना भी नही भूलते।
कोरोना रिपोर्ट की जांच जरूर करे…….
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए आवश्यक निर्देश देने एवम् अपने स्टाफ का हौसला बढाने आईजी बिलासपुर में लगातार दौरा कर रहे है। इसी क्रम मे आज वो बिलासपुर जिला मुख्यालय की स्थिति का जायजा लेते हुए गौरेला पहुंचकर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित चेकपोस्ट खैरझिटी पहुंचे एव वहां पर तैनात स्टाफ से बातचीत की।साथ ही आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो हमारे राज्य की सीमा मे पहुंच रहे है वो अनिवार्य रूप से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाए ।यदि ऐसा नहीं करता है तो सीमा मे प्रवेश न दिया जावे।हर किसी को जागरूक करने के साथ ही घर पर रहने के लिए समझाना है।
डयूटी पर कार्यरत हर जवान अपना भी विशेष ख्याल रखे,साथ ही आम जनता से शालीनता से परिपूर्ण व्यवहार करें………
लोगों के साथ शालीनता से पेश आएं।दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।इसके बाद आईजी ने पुलिस अधिकारियों से जिले की जानकारी ली।एवम् कहा कि स्टाफ के ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाने के भी उपाय करें।जो कर्मचारी संक्रमित है उनका हालचाल लेते रहे किसी भी प्रकार की मदद चाहने पर तुरंत उपलब्ध करावे।लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं तथा उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।शादी ,अंतिम संस्कार मे लोगों की संख्या दस तय की गई है अतः शासन के निर्देशो का सख्ती से पालन कराया जावे।ऐसे कार्यक्रम जहां हो वहां पुलिस मौके पर पहुंचकर तस्दीक करे कि दस से ज्यादा तो लोग नहीं है।यदि हो तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करे।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भी पुख्ता व्यवस्था लगाई जावे।वैक्सीन को लेकर अपवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करें।कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता भी फैलाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएं।गरीब, असहाय लोगों की मदद करने मे भी आगे आना चाहिए । इस समय पुलिस दोहरी चुनौती से जूझ रही है। एक तरफ सामान्य अपराध एवम् दूसरी तरफ कोरोना को लेकर काम का दबाव, खुद को सुरक्षित रखना । लेकिन पुलिस बलों का मऩोबल बहुत ऊंचा है।चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को फल एवं गरीबों की मदद के लिए नगद रूपये भी दिए गए।आईजी डांगी के इस दौरे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी,टीआई उपस्थित रहे।