तखतपुर के मानस ने खून देकर घायल की बचाई जान।।
अभी कोरोना संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है प्रशासन लोगों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है वहीं कई वर्ग के लोगों के द्वारा जनहित के कार्य अपने अपने स्तर पर किए जा रहे है ऐसा ही एक उदाहरण तखतपुर नगर में देखने को मिला जहां वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज वाजपेयी के सुपुत्र मानस वाजपेयी ने ब्लड देकर युवक की जान बचाई।
मानस को फोन आया की बिलासपुर में उमेश पटेल नाम का युवक दुर्घटना में घायल हो गया है एवं बिलासपुर के यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती है इसकी जानकारी मिलते ही मानस तत्काल बिलासपुर गया एवं ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव जिसकी आवश्यकता थी उस घायल को दिया। मानस ने इसे अपना कर्तव्य बताया और कहा कि इस संकट काल में शासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना है किंतु साथ ही साथ अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों की सहायता भी करनी है। नगर में मानस वाजपेयी के मानवता की लोग सराहना कर रहे हैं।मानस सामाजिक कार्य से हमेशा जुड़े रहते है।आज समाज मे ऐसे लोगो की आवश्यकता है।