बिलासपुर : लॉकडाउन में शिवसेना के महानगर सचिव का कथन- बिलासपुर जिले में लगभग एक माह लॉकडाउन को होने जारी है ऐसे में मध्यम वर्ग से लेकर सभी लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो रही है लॉकडाउन दौरान रोज के दिहाड़ी मजदूर, ठेला, गोंमटी वालों से लेकर फुटकर कपड़ा बाजार, छोटे चाय-नाश्ता होटल राज्य सरकार गरीबो को 2 माह का राशन देने की बात कर रही है जिसका लाभ निम्न वर्ग को ही मिलेगा मध्यम वर्ग के लिए न कोई भी व्वयस्था नही कोई घोषणा है शिवसेना के महानगर सचिव आदित्य कछवाहा ने इस भयावह स्थिति में मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए दो माह का बिजली बिल माफ करने की मांग की हैै।
बिलासपुर शिवसेना के महानगर सचिव ने कहा कि ऐसी दशा में क्या राज्य सरकार बिजली बिल पे छूट प्रदान कर लॉकडाउन में घर पर बैठे मध्यमवर्गीय लोगों को मदद करनी चहिये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन है कि इस दिशा में कोई निर्णय ले और कुछ ऐसी व्यवस्था करे, इस आपदा में काम बंद होने से माध्यम वर्गीय परिवार का अर्थ चरमरा गया है मकान किराया, दुकान किराया, ठेले का किराया सहित तमाम खर्च वहन करना वो भी घर बैठकर कर संभव नही है। आदित्य कछवाहा ने निवेदन करते हए कहा कि आप संवेदनशील मुख्यमंत्री माने जाते है अतः उक्त विषय पर आम जन को राहत देने की कृपा करें।