पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी के सत्ता में बैठते ही उनके लोगो ने पूरे राज्य में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।लोकतंत्र में किसी भी राज्य में ऐसी स्थिति नही बनती है जो आज व आज के पहले ममता बैनर्जी के राज में हो रहा है।अपने प्रतिद्वंद्वी पार्टी के लोगो के साथ ऐसा व्यवहार सरासर अनुचित है।भाजपा के कार्यकर्ताओं के घरों में लूटपाट व मारकाट मचाकर ममता बैनर्जी क्या साबित करना चाहती है।लोकतंत्र में ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक भी नही बनता है।केंद्र की सरकार को इस मामले पर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।ममता बैनर्जी की पार्टी भले सरकार बनाने के आंकड़े को तो छू ली पर नंदीग्राम से उनकी बहुत बुरी हार भी हुई।अपनी इस हार के बाद भी मुख्यमंत्री बनकर अपना दोहरा चरित्र उन्होंने दिखा ही दिया।अपनी जीत का बड़ा दावा करने वाली खुद चुनाव हार गई।
बंगाल में किस तरह से लोगो को डराया व धमकाया जा रहा था।इस पर भी मनन करने की आवश्यकता है।चुनाव आयोग भी इन सब घटनाओं को देख पाने में असक्षम सा साबित हुआ।लोगो को अपनी सभाओं से डराने का भाषण ममता बैनर्जी के द्वारा दिया जाता रहा।आज सत्ता मिलते ही अपने उपद्रवी कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी हुई है।टीएमसी के गुंडे आज भाजपाईयों को मारने काटने में लग गए है।
विरोध किसका उस निर्दयी ममता का जिसने तो ये पहले ही कह दिया था कि अभी तो सीआरपीएफ, पैरा मिलिट्री फ़ोर्स हैं पर कब तक रहेंगे ??? जब ये चले जायेंगे तब हम बताएंगे; ये खुली चुनौती भी सुनने मिली थी, क्या उस समय चुनाव आयोग जनता को प्राप्त खुली धमकी का संज्ञान नहीं ले सकता था ? इतना ही नहीं साफ तौर पर विजय घोषणा पर हुई हत्याओं, बलात्कारों, आगजनी आदि की घटनाओं की जिम्मेदारी स्वयं ममता जी ने चुनाव आयोग पर डाली हैं और बनती भी हैं क्योंकि तब तक शपथ ग्रहण नहीं हुआ था । ममता बैनर्जी सत्ता की मदमस्ती में डूब चुकी है।अपनी हार का गुस्सा वो भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को जलवाकर ले रही है।
आश्चर्य हैं कि इस पर भी चुनाव आयोग अब तक मौन हैं । राज्य सरकार संज्ञान ले चाहे न ले पर इतना तो अवश्य जान ले और समस्त देशभक्तों (मोदी भक्तों )को भी कहना चाहूंगा कि ये ध्यान रहें आप सभी भूलें नहीं कि 70 सालों के कश्मीर विवाद को ,370 और 35 ए जैसे संवैधानिक उपबंधों को हमारे गृहमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी ने समाप्त किया ,याद होगा मेहबूबा मुफ़्ती का एक कथन कि जम्मू में तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा ,आज शान से तिरंगा रौशन हैं वहां, ये जरूर हैं कि उनका पता नहीं इसलिए मेरा सभी कार्यकर्ताओं से,राष्ट्रप्रेमियों से निवेदन हैं कि विचलित न हो ,धैर्य रखें।इस देश मे बड़ी बड़ी आपदा को देखी है।इनके जैसे कई आये और चले गए।बहुत जल्द इस वायरस का भी इलाज कर दिया जाएगा। जय श्री राम वंदेमातरम 🇮🇳