Home Uncategorized कलेक्टर ने कोविड मरीजो के लिये शुरू की एक और व्यवस्था:कोविड...

कलेक्टर ने कोविड मरीजो के लिये शुरू की एक और व्यवस्था:कोविड मरीजो को फोन करके प्रशासन के द्वारा दी जा रही है सलाह:

0

कोरोना की इस विपदा से सभी कोई हैरान व परेशान है।कोरोना पीड़ितो को अच्छा इलाज मिल सके इसको लेकर जिला प्रशासन अपनी ओर से जीतोड़ कोशिश करने में लगा हुआ है।बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर की बेहतरीन पहल से आम जनमानस को अच्छा फायदा हो रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा कोविड पॉजिटिव मरीजो से बात करके उनको सही सलाह देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम से कोविड संक्रमित लोगो के अंदर एक सकरात्मक संदेश भी जा रहा है।कोरोना पेसेंट की स्थिति जानने के बाद उनको अस्पतालो में एडमिट कराने का भी कार्य किया जा रहा है।बड़ी संख्या में कोविड मरीजो को कॉल करके उनका हालचाल जानकर उनको एक बेहतरीन इलाज देने का कार्य किया जा रहा है।

ज़िला बिलासपुर COVID होम आइसोलेशन टीम के द्वारा आज दिनांक 2/5/21 को 1331 कोविड पॉजिटिव रोगियों को फ़ोन किया गया और प्रत्येक मरीज का SPO2 स्तर और दवाइयों के बारे में समझाइश दी गयी।टीम के द्वारा मरीजों को pronal breathing और 6 minute walk test के बारे में भी बताया गया। इन मे 7 ऐसे रोगी आये जिनका SPO2 स्तर 85 – 94 आया और 1 ऐसा रोगी जिसका SPO2 स्तर 70 से नीचे पाया गया। जिन व्यक्तियों का SPO2 स्तर 85-90 के बीच उनका अस्पताल में भर्ती कराए से ठीक होने की सम्भावना अधिक होती है,

इसलिए उन्हें सही समय पर जिला प्रशासन द्वारा संपर्क कर COVID केयर सेंटर्स में लाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही क्रिटिकल मरीज़ों के विशेष देखभाल के लिए अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
जिला प्रशासन अतः Early detection and Early Recovery के लिए आधार पर covid से लड़ने की पूर्ण कोशिश में जुटी हुुुई है। Covid होम आइसोलेशन टीम में आयुष विभाग एव महिला बल विकास विभाग कर्मठ रूप से कार्य कर रही है।