Home Uncategorized बंगाल चुनाव: 35 सीटों पर करीबी रहा है मुकाबला, बीजेपी और टीएमसी...

बंगाल चुनाव: 35 सीटों पर करीबी रहा है मुकाबला, बीजेपी और टीएमसी के बीच केवल 1000 वोटों का अंतर

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। अभी तक के आए परिणामों और रुझानों में ममता बनर्जी की एक बार फिर वापसी हो रही है। दूसरी ओर बीजेपी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बार के चुनाव में ममता बनर्जी को जीत जरूर मिली है लेकिन, बीजेपी ने उनको कड़ी टक्कर भी दी है। टक्कर का अंदाजा आप इसे लगा सकते हैं कि राज्य की 35 सीटों पर मुकाबला एकदम टक्कर का रहा है। इन सीटों पर बीजेपी और तृणमूल के बीच लीड मात्र 1000 वोटों के अंतर रहा है।

अभी तक के आए परिणाणों और रुझानों में ममता बनर्जी की अगुवाई तृणमूल कांग्रेस 200 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। वहीं, बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है। इनमें से कई सीटों पर जीत और हार का ऐलान भी हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार लगभग 3 बजे बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी ने हार मान ली, ममता बनर्जी के कारण टीएमसी जीत गई। ऐसा लगता है कि लोगों ने दीदी को चुना है। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि बंगाल की लगभग 60 सीटें ऐसी हैं, लीड का अंतर 2000 से कम वोटों का रहा है। इनमें से टीएमसी 36 सीटों पर आगे चल रही है। इनमें 11 सीटें ऐसी भी हैं जहां लीड 500 से भी कम वोट कहा है। जबकि, 10 सीट ऐसे हैं जहां बढ़त मात्र 500 से 1000 वोटों का है। वहीं, बीजेपी 9 सीटों पर 2000 से भी कम वोटों के मार्जिन के साथ आगे चल रही है। इनमें से तीन सीटों पर लीड 500 से कम वोटों का भी है। हालांकि, कुछ घंटों में जीत और हार की स्थिति साफ हो जाएगी।