जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य जिला योजना समिति सदस्य
बिलासपुर: मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, ने नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 67, 68 के अंतर्गत छोटी कोनी बड़ी कोनी रिवर व्यू कॉलोनी रामायण नगर लोधी पारा नाका पारा सरकंडा क्षेत्र का सेनीटाइज कराया, विदित हो कि त्रिलोक श्रीवास विगत 1 वर्षों से खोलना प्रभावित क्षेत्रों एवं कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की सेवा में लगे हुए हैं गत वर्ष भी उन्होंने 20,000 से ज्यादा मास्क का वितरण सैनिटाइजर का वितरण एवं राशन आदि का वितरण अपने सहयोगी के साथ कोनी बिरकोना रम तला लोधी पारा सरकंडा पूरे बेलतरा क्षेत्र में किया था।
अभी भी वह लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु संकल्पित होकर प्रयासरत लगे हैं, उनके अभियान में अंचल के श्री व्यास नारायण पांडे श्री सुरेंद्र पांडे श्री जनक पांडे श्री गोपीचंद श्री राजू पटेल श्री रवि पटेल श्री राहुल श्री श्री दीपक यादव श्री हर्ष कश्यप श्री वेदव्यास अग्निहोत्री जय शर्मा श्री मनोज जी मनोज पटेल मनोज गढ़वाल रामु पटेल तीर्थ केवट सुरेश यादव प्रमोद यादव विनोद यादव सम्राट यादव रवि यादव लाल यादव जय बघेल आदि में दीपक श्रीवास रिंकू गढ़वाल सत्रुघन कहार राजू सारथी शिव सोनवानी राममिलन राठौर ओम त्रिपाठी रामकृष्ण तिवारी राहुल पांडे फूलचंद सारथी आशु केवल डीडी यादव सुरेश पटेल रामकुमार केवट वाहिद अली जमील अंसारी मनीष सोनवानी अनिल पटेल अशोक श्रीवास गीत ईश्वर पटेल राम विजय गढ़वाल घासीराम बारामत राम चरण गढ़वाल शिव पटेल मन्नू पटेल इंद्रेश श्रीवास पप्पू गरेवाल मल्लू आदि जुटे हुए हैं।