वर्धा, 30 अप्रैल 2021: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के दर्शन एवं संस्कृति विभाग की ओर से महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ‘कोरोना विषाद मुक्ति : गीता, गांव, गाय व उच्च शिक्षा नीति’ विषय पर शनिवार 1 मई को अपराह्न 3 बजे से विशेष ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. कमल टावरी, मुख्य वक्ता के रूप में दार्शनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा गीता मर्मज्ञ श्री राम कृष्ण गोस्वामी,
विशिष्ट अतिथि के रूप में भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत की कुलपति प्रो. सुषमा यादव तथा राजस्थान बार काउंसिल के सदस्य डाॅ. महेश शर्मा विचार रखेंगे. विश्वविद्यालय के दर्शन एवं संस्कृति विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. जयंत उपाध्याय संगोष्ठी के संयोजक होंगे.