मैं बोलूंगा कांग्रेस इस विपदाकाल मे भी लगातार झूठ,फरेब, छल छिद्र में लगी है तो ये कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी…
पी.चितम्बरम का हालिया बयान देखें…वो जनता को विद्रोह करने के लिए उकसा कर गृहयुद्ध छेड़ना चाह रहें हैं, राहुल गांधी रोज ट्विटर में एक नया झूठ परोसते हैं…भले बाद में ट्रोल हो जाते हैं लेकिन झूठ फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे..!
ऐसा ही एक वाकया मुझे बिलासपुर में भी देखने मिला, जहां बिल्हा विधानसभा के कांग्रेस नेता और मेरे मित्र जगदीश कौशिक जी ट्विटर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी के फर्जी-एकाउंट के ट्वीट को फेसबुक पर वाइरल कर “भाजपा,संघ व आडवाणी जी” जो बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे….
जब मेरी नज़र जगदीश कौशिक जी की फेसबुक पोस्ट पर पड़ी तो मैंने उसमे कमेंट किया..”फर्जीवाड़ा मत कर भाई, पोस्ट डिलीट कर दे…”
मेरे इस कमेंट के बाद अगले दिन मैंने देखा कि कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने पोस्ट डिलीट कर दी,जगदीश भाई को धन्यवाद..!
ये तो जगदीश भाई का उपचार हो गया,अब आते है आडवाणी जी के नाम से बने फर्जी-ट्विटर एकाउंट पर…क्योकिं फर्जीवाड़े की असली जड़ तो ये था, और ये ट्विटर-एकाउंट दिल्ली से ऑपरेट हो रहा था…
मैंने उस ट्विटर एकाउंट के एक आपत्तिजनक ट्वीट को कोट कर विषयवस्तु लिखी…और अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली पुलिस को टैग कर संज्ञान लेने के लिए अनुरोध किया…
टैग करने पर कोई कार्यवाई हुई या नहीं हुई, ये तो मैं नहीं जानता…लेकिन मेरे ट्वीट के बाद उस फर्जी एकाउंट चलाने वाला डर गया,और डर के मारे उसने उस ट्विटर एकाउंट की पूरी ट्विटर हिस्ट्री ही डिलीट कर दी..!😂
इस पूरे घटनाक्रम की मॉरल ऑफ द स्टोरी बस इतनी है…
यह अटल युग नहीं है,यह मोदी युग है…इन बीस सालों में हम राष्ट्रवादियों ने खूब तैयारी की है, मैच्योर हुए हैं…इसबार की सत्ता तुक्का नहीं है,यह बहुत मेहनत और तैयारी के बाद मिली उपलब्धि है…
अब हम राष्ट्रवादियों से पार पाना नाकों चने चबाना है..!
इस घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाया हमारे राष्ट्र्रवादी मंच #Team_HallaBol के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह ने,इस पोस्ट के लेखक भी वही हैं..!!