बिलासपुर : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मे वैक्सिंग लगाने का कार्य भी बड़े पैमाने पर होना है। प्रशासन भी इसकी तैयारी में लग गया है।बिल्हा जनपद सी ई ओ ओम वर्मा के निर्दशानुसार ग्राम पंचायत लखराम सहित कई ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोविड को लेकर लोगो मे कई भ्रांतियां भी बैठी हुई है। उन सब बातो को लेकर ग्रामीणों को समझाना भी बहुत जरूरी है।
वैक्सीन लगाना सभी के लिए जरूरी है।ग्रामीणों की बातों को समझाने के लिए पंच,सरपंच और सचिवों को जागरूक करना अति आवश्यक है।आज इसी विषय को लेकर सारी भ्रांतियों के निराकरण हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया था,जिसमे आज पंच,सरपंच व सचिव आदि की उपस्थिति भी रही।
जनपद सीईओ वर्मा जी ने बड़े पैमाने पर पंच,सरपंच व सचिवों को इस सेमिनार में उपस्थित होने को कहा था,पर आज उन सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित नही हो सके।
आज के इस सेमिनार को बीएमओ डॉ सुभा गढ़ेवाल और जनपद सीईओ ओम वर्मा के निर्देशानुसार किया गया था।आज के इस सेमिनार में आरएमए चिकित्सक मनोज दुबे व उनकी पूरी टीम के द्वारा किया गया। मनोज दुबे पंच सरपंचों व सचिवों को बहुत ही आसानी से आज के समय पर जागरूक रहने की बात बता रहे थे।उनका कहना था कि हम सभी को वैक्सिनेशन करवाना बहुत जरूरी है।आज जिन लोगो ने वैक्सीन लगवाई है उन सभी लोग कोरोना के दुष्प्रभाव से बचे हुए है।वैक्सीन लगाने के बाद भी हमको सुरक्षित रहना भी है।साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है।
आरएमए चिकित्सक मनोज दुबे की बातों को सुनकर पंच सरपंचों सहित सचिवों ने अपनी अपनी बातें रखी।उन सभी ने यह भी कहा कि हम अपने क्षेत्र के लोगो को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे।
जांच के बाद किसी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिले तो हमको डरना व घबराना नही है। घर पर ही एसपीओ2 चेक करना है।पल्स चेक करके देखना भी है।हमको बिना डरे कोरोना को हराना है।
इसके साथ ही टीका लगवाना बहुत ज्यादा जरूरी है।आओ हम सब मिलकर कोरोना को हराये। इस संबोधन के साथ ही आज का यह सेमिनार समाप्त हो गया।