कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन लेवल की है और इसका कारगर उपाय है ऑक्सीजन सिलेंडर - हॉस्पिटल में बेड न उपलब्ध होने या भारी भरकम बिल न अदा करने की स्थिति में कोरोना पेशेंट के पास एक ही उपाय है घर में आइसोलेट होकर आक्सीजन सिलेंडर की मदद से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाना - अभी तक यह स्थिति शहर तक ही थी पर अब आस पास के गांवो जैसे सीपत , तखतपुर , मस्तूरी , कोटा आदि में भी सिलेंडर की आवश्यकता महसूस की जा रही है इन्ही परिस्थितियों को देखते कई व्यक्ति व संस्थाए अपना अपना योगदान दे जन मानस को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं इसी कड़ी में आज *मन्नत ड्रीम लैंड* की ओर से कमल छाबड़ा ने समाजिक संस्था *सेवा एक नई पहल* को जन हितार्थ 10 भरे हुवे ऑक्सिजन सिलेंडर प्रदान किए इस गरिमामय अवसर पर लायंस क्लब के रीजन जोन पर्सन नितिन सलूजा एवं संस्था की ओर से सुनील आडवानी , राजिंदर सिंह मथारू , राजेश खरे तथा महेंद्र माखीजा उपस्थित थे।