Home Uncategorized 100 फीसदी विद्यार्थियों का चयन, 89 लाख 25 हजार सालाना वेतन -आईआईएम...

100 फीसदी विद्यार्थियों का चयन, 89 लाख 25 हजार सालाना वेतन -आईआईएम इंदौर

0

इंदौर इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट में इंदौर कैम्पस की सबसे बड़ी पीजी बैच का 100 फीसदी प्लेसमेंट रहा है। गुरुवार को आईआईएम इंदौर ने प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें अंतरराष्ट्रीय पैकेज में 41 फीसदी वृद्धि हुई है, जिसमें 89 लाख 25 हजार सालाना वेतन का सर्वाधिक जॉब आॅफर हुआ है, वहीं सर्वाधिक घरेलू पैकेज 40 लाख का है। हमेशा की तरह ही फाइनेंस और सलाहकार क्षेत्र में सर्वाधिक नौकरियां मिली हैं। 2017-19 बैच के प्लेसमेंट पूरे हो गए हैं। पीजी और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के 607 विद्यार्थियों का अलग-अलग क्षेत्र की 200 कंपनियों ने चयन किया है। सबसे ज्यादा नौकरियां फाइनेंस और कंसल्टिंग में मिली हैं जबकि एचआर, जनरल मैनेजमेंट, आॅपरेशंस, सेल्स एंड मार्केटिंग में भी नौकरियों के आॅफर आए हैं। प्रबंधन के अनुसार टॉप 50 जॉब आॅफर 30 लाख और उसके बाद 100 जॉब आॅफर 28 लाख रुपए वेतन के मिले हैं, वहीं न्यूनतम पैकेज 19 लाख रुपए का रहा है। पिछले साल की तुलना में यह 4 लाख रुपए अधिक है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय ने बताया कि 100 फीसदी विद्यार्थियों का चयन हो गया है। पैकेज बढ़ने के पीछे असल वजह देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होना है। फाइनेंस, मॉर्केटिंग, सेल्स, एचआर, आॅपरेशंस, आईटी एंड डेटा एनालिस्ट, कंसल्टेंसी क्षेत्र की कंपनियां आई थीं। सबसे ज्यादा कंसल्टेंसी-फाइनेंस में डिमांड देखने को मिली। वहां 27 फीसदी कंसल्टेंसी और 26 फीसदी फाइनेंस क्षेत्र में विद्यार्थियों को जॉब आॅफर हुए हैं। बीते साल अंतरराष्ट्रीय पैकेज 63 लाख 45 हजार का था, जिसमें इस बार 26 लाख की बढ़ोतरी हुई है। पैकेज बढ़कर 89 लाख तक पहुंच चुका है। 2018 में 33 लाख तक घरेलू पैकेज पहुंचा था, जो इस साल 40 लाख हो गया है। वहीं 2017 में पैकेज 35 लाख का रहा था।