Home Uncategorized बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अमरजीत भगत ने कलेक्टर...

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अमरजीत भगत ने कलेक्टर को दिए निर्देश, अब क्षेत्र में राहत

0

कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप देख उस पर नियंत्रण हेतु क्षेत्रीय विधायक एवं संजीदा खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने 10 बेड़ वाले कोविड 19 हॉस्पिटल को 50 बेड़ में उन्नयन करने का निर्देश जारी किया है। क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधियों के माँग पर खाद्यमंत्री ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर को 10 बेड़ वाले कोविड-19 हॉस्पिटल को 50 बेड़ में उन्नयन करने हेतु निर्देश जारी किए है। खाद्यमंत्री द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत सीतापुर, बतौली, मैनपाट सहित दरिमा में संचालित 10 बेड़ कोविड हॉस्पिटल को बेहतर उपचार हेतु अब 50 बेड़ के रूप में उन्नयन किया जायेगा। खाद्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों सहित जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने इसे कोरोना संक्रमण पर रोकथाम हेतु एक बड़ी उपलब्धि बता खाद्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुये कहा कि इससे लोगो को जीने की प्रेरणा मिलेगी।

विदित हो कि नगर सहित क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसके रोकथाम हेतु क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा उपकरण के साथ 10 बेड़ वाला कोविड 19 हॉस्पिटल का शुभारंभ कराया था। इस हॉस्पिटल के खुलने से लोगो को काफी राहत मिली थी और उनका समय पर उपचार भी होने लगा था। किंतु मौजूदा दौर में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण बेड़ कम पड़ने लगे थे। इस संबंध में क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधियों ने खाद्यमंत्री को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप का हवाला देते हुए कोविड हॉस्पिटल में बेड़ बढ़ाने की माँग की थी। खाद्यमंत्री ने इस माँग पर बिना देर किए कलेक्टर को दिशानिर्देश जारी कर सीतापुर, बतौली, मैनपाट सहित दरिमा में संचालित 10 बेड़ वाले कोविड हॉस्पिटल को 50 बेड़ में उन्नयन करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कहा है।खाद्यमंत्री के इस पहल से उन्नयन होने वाले हॉस्पिटलो में जहाँ बेड़ की संख्या बढ़ जायेगी। वही कोरोना प्रभावितों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने लगेगी जो कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने में सहायक साबित होगा। क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी के इलाज हेतु खाद्यमंत्री अमरजीत भगत द्वारा की जा रही निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि जनता के हर सुख-दुःख में साथ निभाने का वादा करने वाले क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के हम आभारी है। जिन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में जनता का डटकर साथ दिया है और उनकी सारी सुविधाओं का ख्याल रख रहे है।