Home Uncategorized मरीज के परिजन के एक ट्वीट करते ही कलेक्टर सारांश मित्तर ने...

मरीज के परिजन के एक ट्वीट करते ही कलेक्टर सारांश मित्तर ने तत्काल भेजा ऑक्सीजन सिलेंडर और बच गई मां बच्चे की जान:

0

बिलासपुर कलेक्टर की सहायता से आज एक परिवार स्वस्थ व आनंदित व सुरक्षित है….

परिवार के लोगो ने कलेक्टर को धन्यवाद कहा.. साथ ही कहा किआपने मेरे परिवार जनों की जिंदगी बचाई है मैं और मेरा पूरा परिवार जीवन भर आपका आभारी रहेगा……

मरीज के परिजन ने कलेक्टर को ट्वीट किया ट्वीट करते ही आधे घंटे के अंदर, कलेक्टर ने ऑक्सीजन सिलेंडर और बच गई मां और बच्चे की जान

बिलासपुर- बिलासपुर में कोरोना की रफ्तार बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है।इस विपदा काल मे जिले के कलेक्टर दिनरात अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए है।लोगो को समय पर उनकी आवश्यकता की चीजें मिल सके इसके लिए पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए है।इस विपदा में बड़े पैमाने पर लोगो का फ़ोन उनके पास दिन हो या रात हर समय आ रहा है।हर किसी के लिए जो करते बने वो कार्य बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर के द्वारा किया जा रहा है।

एक परिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ी परिवार ने उम्मीद छोड़कर भगवान के भरोसे बैठा हुआ था।बिलासपुर कलेक्टर अचानक उनके लिए मदद करने आ गए और आधे घंटे में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवा दी।बिलासपुर में जिला प्रशासन किस तरह पूरी संवेदनशीलता के साथ इस विपदा काल मे आम जनता के साथ है, जिला प्रशासन हर किसी का सहयोग करने के लिए पूरी तरह खड़ा हुआ है।

हम आपको बताते हैं कि जिले के कलेक्टर डॉ. साराँश मित्तर ने एक कोविड मरीज के परिजन द्वारा ट्वीट करते ही मरीज को तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा कर अपना कर्तव्य निभाया। मरीज के भाई ने ट्वीट कर कलेक्टर डॉ. साराँश मित्तर और नोडल अधिकारी का आभार जताते हुए लिखा कि मेरे पास आपके द्वारा तत्परता के साथ दिए गए, सहयोग के लिए “शब्द”नही हैं। आपके निर्देश पर मुझे मेरी माँ और बच्चे दोनो को तुरन्त ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया। मैं और मेरा पूरा परिवार जीवन भर आपका और जिला प्रशासन के अधिकारियों का ऋणी रहूंगा।

कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने कहा कि हम कोरोना में मरीजो को समय पर सुविधा उपलब्ध करने के लिए चौबीस घंटे तैयार हैं। इस विपदा को हराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से आम जनता के साथ है ।और हम मिलकर सतत निगरानी भी रख रहे हैं। फिर भी यदि किसी मरीज की सूचना आती है, तो उस पर जिला प्रशासन तुरन्त सहयोग करता है। इधर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने बताया की मरीजो की सेवा करना और उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देना हमारा फर्ज है,इसी वजह से कोविड हॉस्पिटल का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही हर दिन सुबह दोपहर और शाम को डॉक्टरों से और टीम से बात की जा रही है।ताकि जमीनी हकीकत से वाकिफ हो सके और जहां जरूरत है वहां मदद पहुंचाने के साथ पूरे जिले में हर जगह निगरानी भी हो सके।

जिले की सतत निगरानी भी हमारे अफसरों के द्वारा की जा रही है।मै स्वयं इस कार्य को नियमित तरीके से देखता हूं।मैं आम जनता से अपील भी करूँगा कि इस विपदा काल मे हम घबराये नही,मास्क लगाना न भूले,अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे।इस कोरोना काल मे हम सबकी जीत होगी।