Home Uncategorized पंजाब: वेब सीरीज की शूटिंग पर पुलिस का छापा, हो रहा था...

पंजाब: वेब सीरीज की शूटिंग पर पुलिस का छापा, हो रहा था ऐसा काम, एक्टर जिमी शेरगिल सहित कइयों पर FIR दर्ज

0

पंजाब में भी कोरोना वायरस का खूब प्रकोप देखा जा रहा है| ऐसे में पंजाब सरकार ने कई सख्ती भरे कदम उठाये हैं| राज्य में एक लंबे समय का नाइट कर्फ्यू से लेके वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है| ऐसे में कई लोग हैं जो इन पाबंदियों का पालन नहीं कर रहे हैं| लुधियाना में नाइट कर्फ्यू के दौरान एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी| जहां पुलिस ने छापा मार कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर जिमी शेरगिल सहित करीब 35 से 40 लोगों को पकड़ा| पुलिस ने इन सभी पर सरकारी आदेश का उल्लंघन, महामारी एक्ट सहित विभिन्न एक्ट में FIR दर्ज की है| शूटिंग कर्फ्यू का उल्लंघन करके तो की ही जा रही थी साथ ही यहां कोरोना से बचाव के बारे में कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था| न ही सोशल डिस्टेंससिंग थी और न ही बहुत से लोगों ने यहां मास्क लगा रखा था|

जिमी शेरगिल लगवा चुके हैं वैक्सीन की पहली डोज……

बता दें कि जिमी शेरगिल कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं| इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी| खुद की दो फोटोज शेयर करते हुए जिम्मी शेरगिल ने लिखा था, “मैंने तो लगवा ली है, आप भी कृपया लगवा लें, कोविड वैक्सीन, मैं सभी डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो कूपर अस्पताल से जुड़े हैं|