Home Uncategorized बॉलीवुड पर जारी कोविड का कहर, अब कोरोना संक्रमित हुए कुमुद मिश्रा,...

बॉलीवुड पर जारी कोविड का कहर, अब कोरोना संक्रमित हुए कुमुद मिश्रा, अस्पताल में जारी इलाज

0

देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे बचे हुए नहीं हैं। बीते कुछ दिनों में कई सितारे कोविड की चपेट में आए हैं और अब उस लिस्ट में कुमुद मिश्रा का भी नाम शुमार हो गया है।

अस्पताल में जारी है इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमुद मिश्रा का मध्य प्रदेश के रीवा में इलाज जारी है। कुमुद को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अब ऐसा बताया जा रहा है कि कुमुद की तबीयत पहले से ठीक है। जानकारी के मुताबिक कुमुद से पहले उनकी मां कोरोना संक्रमित हुई थीं, और उसके बाद कुमुद भी इसकी चपेट में गए।

कुमुद का करियर
बता दें कि कुमुद ने 1995 में दूरदर्शन के शो स्वाभिमान में एकनाथ का किरदार निभाया था। वहीं बड़े पर्दे पर उन्हें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रॉकस्टार से पहचान मिली। इसके बाद फिल्मीस्तान, रिवॉल्वर रानी, जॉली एलएलबी 2, रांझणा, बदलापुर, एयरलिफ्ट, एम एस धोनी, और थप्पड़ सहित कई फिल्मों में उन्होंने अपना दम दिखाया। याद दिला दें कि थप्पड़ में कुमुद ने तापसी के पिता का किरदार निभाया था।

अक्षय के साथ आएंगे नजर
बात कुमुद मिश्रा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन शांतनू बागची कर रह हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य किरदार में दिखेंगी। मिशन मजनू के अलावा वो अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी में भी नजर आएंगे।