Home Uncategorized सख्तीः सरकार ने सोशल मीडिया से 100 से ज्यादा पोस्ट हटवाईं, कोरोना...

सख्तीः सरकार ने सोशल मीडिया से 100 से ज्यादा पोस्ट हटवाईं, कोरोना पर दी जा रही थीं झूठी जानकारियां

0

सोशल मीडिया प्लटफॉर्मों से 100 से ज्यादा भ्रामक व झूठी पोस्ट हटवा दी गई हैं। आईटी मंत्रालय ने बताया कि कोरोना पर इन सभी के पोस्ट सच्चाई से हटकर परोसे जा रहे थे।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया त्रस्त है।  संकट के इस दौर में देश में सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबरों की बाढ़ आ गई है। पुरानी खबरों और पुरानी तस्वीरों को कोरोना बीमारी से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इससे देशवासियों में दहशत फैल रही है। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऐसी 100 से ज्यादा पोस्ट हटवा दी हैं। 

कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे इस दुष्प्रचार पर सरकार की नजर पड़ी।  सूत्रों ने बताया कि इसके बाद गृह मंत्रालय ने आईटी मंत्रालय को निर्देश दिया कि गलत सूचनाएं व भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाई जाए। मंत्रालय का कहना है कि कोरोना पर कुछ सोशल यूजर्स गलत सूचनाएं दे रहे थे जिससे भ्रम की स्थिति बन रही थी। इसे देखते हुए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट हटवाए गए हैं। 

इन पोस्ट को हटवाने का मकसद यह है कि महामारी के खिलाफ जंग में खलल न पड़े और इन पोस्टों के कारण व्यवस्था में बाधा न आए। सूत्रों ने कहा कि सरकार आलोचना, मदद का आग्रह, मांग व सुझाव का स्वागत करती है, क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ जंग सामूहिक रूप से ही जीती जा सकती है। लेकिन ऐसे गंभीर मानवीय संकट के दौरान अनैतिक उद्देश्यों के लिए जो लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई जरूरी है। 

कोविड-19 को बताया जा रहा था साजिश
सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर सुनियोजित दुष्प्रचार किया जा रहा है। कुछ यूजर्स इस महामारी को साजिश बता रहे हैं और कोविड प्रोटोकाॅल जैसे मास्क पहनने आदि का पालन नहीं करने की बातें फैला रहे हैं।