Home Uncategorized पत्रकार अमित मिश्रा जी को इंडियन जनरलिस्ट फेडरेशन (IJF) के प्रदेश उपाध्यक्ष...

पत्रकार अमित मिश्रा जी को इंडियन जनरलिस्ट फेडरेशन (IJF) के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर अशंख बधाई – प्रतीक सोनी

0

रायपुर/बिलासपुर : इंडियन जनरलिस्ट फेडरेशन (IJF) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह तेतरी जी न्यायधानी बिलासपुर के ऊर्जावान वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा जी को इंडियन जनरलिस्ट फेडरेशन (IJF) प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर असंख्य बधाइयों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा अमित मिश्रा जी से अपेक्षा जताते हुए, अपने दायित्वों का निर्वाहन हम संस्था के हित में करेंगे।

आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

शरणजीत सिंह तेतरी (छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष IJF)