Home Uncategorized छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त, भूपेश सरकार सत्ता में मस्त – किशन सोनी...

छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त, भूपेश सरकार सत्ता में मस्त – किशन सोनी भाजयुमो

0

छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध आज प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में समूचे छत्तीसगढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने दोपहर 2 से 5 बजे तक नियमों का पालन करते हुए धरना दिया गया। लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण की गति नहीं रुक रही है और रोजाना सैकड़ों लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा रहें हैं। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के मार्गदर्शन एवं भाजपा छत्तीसगढ़ आह्वान में प्रदेशव्यापी पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी के आदेशानुसार इस क्रम में भाजयुमो बिलासपुर के नेता किशन सोनी वैश्विक महामारी कोरोना के कहर में पूरी तरह से विफल और लापरवाह प्रदेश की भूपेश सरकार के ख़िलाफ़़ छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की लापरवाही की तख़्तियाँ लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया।

#भूपेशसरकार होशमें आओ , वर्तमान परिदृश्य में भूपेश सरकार के कारनामे किसी आक्रांता से कम नहीं हैं ; जिसकी शुरुआत तो इन्होंने पहले कोविशील्ड की 5.26 लाख डोज़ वापस कर छत्तीसगढ़ की आम जनता को ये संदेश दिया की ये वैक्सीन प्रामाणिक नहीं हैं ; जबकि टीकाकरण अभियान की शुरुआत में इन्होंने 10 लाख डोज़ की मांग की थी , जिसकी दूसरी खेप 2 अप्रैल को 7.50 लाख डोज़ मिलनी थी।

यदि माननीय भूपेश जी पहली खेप ही नहीं लौटते तो आज ये वीभत्स दृश्य सामने न होता । केंद्र सरकार से इन्हें वैक्सीन ,ऑक्सीजन , रेल्वे के सर्व सुविधायुक्त मेडिकल कोच ,वेंटिलेटर आदि सब चाहिए तो क्या राज्य सरकार सिर्फ गोबर खरीदने और शराब बेचने बैठी हैं ? अभी तक 6674 लगभग मौतों को हमने देखा हैं, शायद हम इन्हें बचा सकते थे,अगर आप सिर्फ केंद्र को कोसने की तुच्छ राजनीति न कर रहे होते तो ; दुर्भाग्यवश अभी भी आपके पास कोई ठोस रणनीति दिखायी नहीं देती इस महामारी से निपटने के लिए और यदि हैं तो जनता के समक्ष रखें ।
अभी भी मौत के इस तांडव को रोकने हेतु कुछ तात्कालिक सुधारों की आवश्यकता हैं।

भाजपा उत्तर मण्डल के महामंत्री डीके साहू एवं युवा मोर्चा बिलासपुर के नेता किशन सोनी, उत्तर मण्डल युवा मोर्चा से आशीष श्रीवास, भाजपा उत्तर मण्डल से ओंकार तिवारी सभी ने भूपेश सरकार की निंदा करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।