@जिला कलेक्टर महोदय एवम शैलेशजीवी लुटियंस
सिम्स में लगातार हो रही घटनाओं ने सभी जिंदगी को तार-तार कर दिया है। शहर विधायक के हस्तक्षेप से सरकारी चिकित्सकीय लाइव सेविंग उपकरणों पर बेजा कब्जा जैसे हालात हैं। सोशल मीडिया में युवा साथी जितेंद्र दुबे की आपबीती को कोई नही नकार सकता। शहर के विधायक कॉलेज पांडेपुर की संवेदना और सहानुभूति नहीं है कि पीड़ितों के आंसू पोछने का काम करते हैं, उल्टे अपने फर्जी डिग्री से कमाए हुए काले धन का इस्तेमाल कर आज भी अपने तारीफों का वजीफा छपवा रहे है। आश्चर्य है कि, कुछ लुटियंस अब उस दिन को रात और रात को दिन साबित करने में लगे हुए है। मैं कहता हूं शहर के विधायक को शहर की जनता ने गुटबाजी के लिए नहीं चुना है। सेवा की बजाय फोटो खिंचवाने जाएंगे, अस्पतालों में बेक डोर से अपने लोगों को सुविधा दिलाने के लिए लाइफ सेविंग मशीनों का बेजा कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो यही बात आएगी।
:- पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक में अपनी आपबीती खुद लिखी है,इस बात को आप कैसे नकारेंगे। आपको धन्यवाद किया है ,आप कैसे झूठ बताएंगे? सिम्स में आपकी वरदहस्त आरती पांडे की भर्राशैली जगजाहिर है। कुछ दिनों पूर्व मुझे पूरा विश्वास है मेरी खुद की कोविड रिपोर्ट को पॉजिटिव बता कर मेरा मानसिक शोषण हुआ उस समय अगर डॉक्टर समीर तिवारी जैसे मार्गदर्शक नहीं होते तो मेरा खुद का जीवन का भरोसा नही था। ऐसे लोग सिर्फ, विधायक शैलेश पांडे की पनाह में लोगों को जीवन देने वाले मंदिर में राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं??
:- विधायक द्वारा वेंटिलेटर पीछे दरवाजे से बुकिंग कराने का मतलब साफ है विधायक के समर्थक कुछ लुटियंस भी जान ले, विधायक के दबाव में सरकारी अस्पतालों की मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है।जीवन रक्षक उपकरणों वेंटीलेटर और ऑक्सीजन को दिया जाए और किसको नहीं दिया जाए इसका फैसला विधायक और आरती पांडे करते हैं। दोनों अगर पाक साफ हैं तो अपने-अपने फोन कॉल पुलिस के सुपुर्द कर दें।
और पुलिस को चाहिए स्वता संज्ञान लेते हुए इनकी फोन रिकार्ड खंगाले। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
:- विधायक की पार्टी में गुटबाजी है माथा फोड़ी है इससे जनता को क्या लेना देना?
लेकिन विधायक होने का मतलब यह नहीं है कि दबाव बनाकर अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन वेंटिलेटर जैसे जीवनदायिनी मेडिकल उपकरणों पर बेजा कब्जा किया जाए और मनचाहे लोगों को सेवा मिले, बाकी जनता चूल्हे में जाएं,ऐसे में जिला प्रशासन क्या कर रहा है?
:- सिम्स बिलासपुर में कोविड-19 की रिपोर्टिंग को पॉजिटिव और नेगेटिव और नेगेटिव को पॉजिटिव बनाने का खेल नोडल अधिकारी द्वारा क्यों किया जा रहा है?उन्हें किसका सरंक्षण है?
:- सिम्स के मुर्दाघर से राजस्थान की डेड बॉडी सक्ती,सक्ती की डेड बॉडी बैकुंठपुर पहुंच जाती है, परिजन लाशों का संस्कार कर लेते हैं उसके बाद उन्हें कहा जाता है गंगा प्रवाह के लिए राखे उन शहरों से समेट कर बाकी संस्कार कर लो। पिछले 10 दिनों पहले क्या यह घटना सिम्स में नहीं हुई? इसकी जिम्मेदारी किसकी है? बिलासपुर के जिला प्रशासन के सारे लोग कुंभकरण की नींद में सोए हुए थे क्या? उस समय विधायक कहाँ फ़ोटो खिंचवा रहे थे? कोविड-19 के समय सिम्स में घटित यह घटना दूसरा जगजाहिर मामला है? पहले मामले में आंखें मूंद ली गई? फिर यह घटना हुई? जो मामले प्रकाश में नहीं आते उनका हिसाब कौन लेगा?
:- सिम्स बिलासपुर में वैक्सीन की दुकानदारी चल रही है। जरूरतमंदों की बजाए नेताओं के इशारे पर 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को वैक्सीनेशन धड़ल्ले से कराया गया है? नियम विरुद्ध किये गए वैक्सीन को विधायक और कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर
अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए लगाया गया और रिकॉर्ड में उसे खराब होना बताया जा रहा है।
:- महामारी की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर बिलासपुर को समझना होगा,ऐसे नेताओं का हस्तक्षेप सरकारी चिकित्सा के मामलों में तत्काल बंद कराएं वरना पूरी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी और ऐसा ही चलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं कि, श्मशान में लाशों के इंतजाम को तरसती जनता कलेक्टर कार्यालय में सरकारी तंत्र की सड़ांध से और प्रशासन की अनदेखी से मृत हुए परिजनों को लेकर आप के कार्यालय में पहुंचेगी उस दिन आप जीवन भर इस बात को पूछते रहेंगे आखिर में कलेक्टर क्या इस दिन के लिये पढ़ लिखकर कलेक्टर बना?
:- जिला कलेक्टर महोदय जाग जाओ? अभी अंधेरी रात बाकी है। आज हमारे शहर में सही मायनों में दोगुनी लाशें जल रही है। एक दल विशेष की छोड़ो, सरदार पटेल ने आपकी सेवा वालों को भारतीय प्रशासन कर लौह इस्पात कहा था, आज आपके सामने इसे सिद्ध कर जाने का मौका है।
-आपसे आग्रह भी है, आशा भी है और उम्मीदें भी है,बिलासपुर के सर्व समुदाय को साथ में लेते हुए महामारी का सामना कीजिए । सभी लोग आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
लेकिन इसके लिए आपको पारदर्शिता की नीति अपनानी पड़ेगी।प्रशासन की मुख, नाक ,कान जिसे कोरोना के लक्षण लग गए उसे आपको आइसोलेशन से निकालकर जिंदगी की पटरी पर दौड़ाना होगा क्योंकि जिले का एम्स और सरकार आप है।
महोदय आप देखे, लोगो मे मनोबल गिर रहा है आप डॉक्टर भी हो आपको जनजागरण का आक्सीजन लेवल बढ़ाना होगा।
आपसे आग्रह है जिले की जनता से संवाद शुरू कीजिए कुछ लुटियंस को छोड़कर बिलासपुर का मीडिया प्रदेश का सबसे बढिया मीडिया समूह है,आप मीडिया के माध्यम से समुदाय के लोगो को प्रतिदिन कोविड प्रबंधन की प्रगति, दैनिक गतिविधि की उपलब्धि, साप्ताहिक प्रगति एवं उपलब्धि,कमी,सावधानी को जनता के सामने रखें।
:- महोदय जो कमियां है बिलासपुर का सर्व समुदाय आपके साथ है सब मिलकर पूरा करेंगे, लेकिन प्रशासनिक संवाद हीनता और समन्वय के अभाव में अस्पतालों,बाजारों में सुविधाओं का जो काला कारोबार चल रहा है उसे आपको वेंटिलेटर से निकालकर धरातल पर दौड़ाना होगा।20 लाख की
आबादी के जिले का खोया हुआ विश्वास तभी जागेगा, जब दुबारा किसी मां का बेटा अपने कलेजे पत्थर रख के किसी ऐसे विधायक के आगे गिड़गिड़ाने को मजबूर नही होगा, जिसे जनता के पैर पकड़कर गुलाटी मारने की कला में महारत हो और जनता के हक के संसाधनों पर खुद कुंडली मार के बैठने को सेवा बताता हो और पीड़ित की आपबीती के खुलासे के बावजूद भोला भाला बनने का ढोंग कर रहा हो।
कोई त्रुटि हो तो माफ करेंगे🙏 आपका
लाला भाभा दस्तगीर