बिलासपुर पुलिस हर दिन अपने किसी न किसी कारनामे की वजह से चर्चा में रहती है।कभी किसी नाग साधु की जबरन पिटाई करती है तो कभी कुछ और कार्यो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।शहर के इस थाने में खुलेआम जुआ सट्टे का कारोबार बेधड़क जारी है।बढ़ते अपराध पर इस थाने की चर्चा पूरे शहर में होती है।आज हम इस थाने की चर्चा यहा पदस्थ थानेदार फैजुल शाह की मनमानी पर कर रहे है।
14 साल की नाबालिग हिन्दू बच्ची का तीन दिन पूर्व अपहरण मुजाहिर नामक लड़के के द्वारा किया जाता है।बच्ची के पिता बार बार थाने जाकर अपनी शिकायत पर पूछताछ कर रहे है पर इस थाने में विराजित थानेदार अपनी मदमस्ती में डूबे पड़े है।इनको इस मामले पर तत्काल कार्यवाही करना था पर थानेदार को यह घटना सामान्य सी लग रही थी। एक नाबालिग बच्ची का अपहरण हुआ और पुलिस की कारगुजारिया समझ से परे लग रही थी। तीन दिन के बाद जब मोहल्ले की महिलाएं थाने में आकर बैठ गयी।व यह मामला जब मीडिया में सामने आ गया तब थानेदार जाग पाए।शिकायतकर्ता पिता के गिड़गिड़ाने पर थानेेदार जागे।
इस मामले पर हमने जब बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से बातचीत की तब उन्होंने हमें व्हाट्सएप पर कार्यवाही करने का मैसेज भेजा। बिलासपुर पुलिस इतने बड़े मामले पर संज्ञान लेने में इतना समय लगाएगी इसका अहसास अपहृत बच्ची के घरवालों को नही था।अपहृत बच्ची के पिता थाने का चक्कर लगाकर परेशान हो गए थे।पुलिस वालों से बार बार निवेदन किया कि मुजाहिर के घर वाले उनको डरा रहे है।अपहरण करने वालो की गुंडागर्दी खुलेआम चल रही है।पर इस मामले पर अपराधी खुलेेे आम घूमते फिर रहे थे।
कुछ लोगो का कहना है कि मुजाहिर नशे का कारोबार करता है इसलिये पुलिस उसके ऊपर और उसके घरवालों पर जल्दी कार्यवाही नही करेगी।लोगों की यह बात सिरगिट्टी पुलिस ने साबित भी कर दी।
थाने के कुछ लोगो का कहना है कि नाबालिग बच्ची जबलपुर में है।मुजाहिर की माँ नाबालिग बच्ची को जबलपुर लेकर गयी है।और आज जब मोहल्ले के लोगो ने थाने में आकर जब दबाव बनाया तब थानेदार वीडियो कॉलिंग से मुजाहिर की माँ से बातचीत करके लड़की को लाने के लिए बोले है।अब यहाँ पर थानेदार की यह बात समझ मे नही आई कि अपराधियों पर सीधा कार्यवाही क्यो नही कर रहे है। अपराध करने वालो को यह बोल रहे है कि तुम जबलपुर से आकर सुबह 11 बजे थाने आओ। थानेदार फैजल शाह जबलपुर पुलिस से भी इस मामले पर सहयोग ले सकते थे।इस संगीन अपराध में मुजाहिर की माँ और उसके साथ मे शामिल सभी लोगो की गिरफ्तारी जबलपुर में ही क्यो नही करवाये? ऐसे बहुत से सवाल है जिसका जवाब सिरगिट्टी थाने के प्रभारी को देना होगा।
शिकायत करने वालो पिता को अपराधियों के द्वारा धमकाया जा रहा है और सिरगिट्टी पुलिस सोने में मस्त
इस मामले पर जब हमने सिरगिट्टी थानेदार फैजूल शाह से बातचीत की तो उनका कहना था कि मुझे जो करना है वो मैं कर लूंगा,बच्ची के मिलने की बात मैं तुम मीडिया वालों को क्यो बताऊ,तुमको जो समाचार लगाना है वो लगाओ यार,मुझे कुछ फर्क नही पड़ता है।तुम लोग अपना काम करो मैं थानेदार हु मुझे जो करना है मैं वो करूँगा।मेरी शिकायत जहाँ करना है कर लेना मेरा कुछ भी नही होगा।
बिलासपुर पुलिस कप्तान को इस मामले पर ऐसे थानेदार पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। पुलिस की ऐसी लापरवाही कल अपराध को और बढ़ा सकती है।अपराधियों पर थानेदार की ऐसी मेहरबानी की जांच होनी ही चाहिये।
मदमस्ती में डूबे इन थानेदारों के ऊपर प्रदेश के गृह मंत्री को कठोर कार्यवाही करनी चाहिये।शांत शहर में आज अपराधियों का राज बढ़ता जा रहा है।आज शहर की नाबालिग बच्चियां भी सुरक्षित नही है।क्या इस मामले को लवजेहाद का नाम दिया जा सकता है।गुंडागर्दी करके किसी नाबालिग बच्ची को जबरन उठाकर भगाया जा रहा है।तीन दिन से लापता हुई बच्ची की खोजबीन नही करना अपने आप मे अपराधियों को प्रश्रय देना दिखाई देता है। प्रदेश की भुपेश सरकार को ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।