Home Uncategorized अफवाहों पर नहीं देंं ध्यान- कोरोना टीकाकरण से जानलेवा बिमारी से रहें...

अफवाहों पर नहीं देंं ध्यान- कोरोना टीकाकरण से जानलेवा बिमारी से रहें सुरक्षित – एसडीएम प्रिया गोयल

0

पथरिया- विकास खंड के 150 गावों 96 पंचायतों और दो नगर पंचायत क्षेत्र में पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने अपील करते हुए कहा है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 35 हजार से अधिक महिला पुरुषों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है और वे पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए जिन्होंने अभी टीका नही लगवाया है वो भी निकटम टीकाकरण सेंटर में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाए और जानलेवा बीमारी से बचें । उन्होंने बताया कि वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकतर लोगों का टीकारण हो चुका है इसलिये वे सभी पात्र व्यक्ति जो अभी तक कोरोना का टीका नही लगवाये है वे टीका जरूर लगवाएं।

इसी कड़ी में एसडीएम प्रिया गोयल ने जनपद सीईओ , नगर पंचायत सीएमओ और ग्राम पंचायत सचिवों को उन व्यक्तियों के घर घर जाने को कहा है जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नही लगवाया है सभी को टीकाकरण के पात्र व्यक्तियों की सूची दे दी गयी है। उनके निर्देश पर सम्बंधित अधिकारी गाँव गाँव और नगर के वार्ड वार्ड जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे है । वर्तमान में प्रशासन का जोर शतप्रतिशत टीकाकरण कराना है जिससे इस वर्ग के लोगो को कोरोना से सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

गावों से नगर तक एसडीएम जा रही घर घर-
नगर में एसडीएम खुद घर घर जाकर नागरिको से कोविड वेक्सीन लगवाने की अपील कर रही है साथ ही नागरिको के मन मे जो वेक्सीन को लेकर भ्रांति बनी हुई है उसे दूर कर रहीं है ज्ञात हो कि क्षेत्र में वेक्सीन को।लेकर कई तरह की नकारात्मक भ्रांतियां व्याप्त है जिसके कारण लोगो के मन मे वेक्सिनेशन के प्रति डर बना हुआ है हालांकि 35 हजार से अधिक लोगो को यह टीका लगाया जा चुका है और उनमें कही भी टीकाकरण से गंभीर समस्या होने की जानकारी कहीं से नही आई है ।

17 अप्रैल से लग रही सेकेंड डोज – एसडीएम ने अपने अपील में कोरोना टीका का पहला डोज लेने वाले नागरिकों से अपना दूसरा डोज भी नियत तिथि में लगवाने की बात कही है उन्होंने इसके लिए 17 अप्रैल से दूसरा डोज लगने की शुरुआत हो जाने की जानकारी देते हुए इसे अनिवार्यता लगवाने की अपील की हैं क्योकि दूसरे डोज से ही टीकाकरण पूर्णतया असरदार होगा।