पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, एम्स में हुए भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार को ही पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा।