Home Uncategorized कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिये 45 वर्ष से अधिक...

कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिये 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीका जरूर लगवायें- श्री बैजनाथ चंद्राकर

0

बिलासपुर 19 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर ने अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने के लिये 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवायें।
उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की दूसरी लहर पर विजय पाना है और कोरोना को जड़ से खत्म करना है। इस गंभीर महामारी से बचने के लिए मैनें और मेरे परिवार के लोगों ने टीकाकरण कराया है। यह संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए हम अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं पानी से धोयें और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सर्दी-खांसी, हल्का बुखार एवं उल्टी-दस्त आने पर तुरंत डाक्टर से सलाह लें। मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, दो गज की दूरी रखने तथा भीड़ वाली जगह पर नहीं जाने के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।