रायपुर :छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपिएस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने राज्यपाल अनुसुइया ऊइके एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए पचास लाख रुपये की बीमा राशि का प्रावधान करने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों शिक्षकों एवं कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस ( कोविड -19) के प्रभाव के कारण जनसाधारण का जीवन परेशानी भरा हो गया है किंतु इस विषय परिस्थितियों में भी शासकीय कर्मचारी अधिकारी शिक्षक तथा कोरोना वारियर्स लगातार अपने कर्तव्य में डटे हुए है एवं कार्य करते हुए कई साथी प्राणोत्सर्ग कर चुके हैं ऐसी परिस्थितियों में राज्य सरकार से अनुरोध है कि कर्मचारियों एवं उनके परिवार का हौसला बढ़ाने के लिए राज्य में कार्यरत दो लाख पच्यासी हजार एनपीएस सीपीएस कर्मचारियों को तत्काल पुरानी पेंशन बहाल किया जाए टीकाकरण सभी कर्मचारियों तत्काल किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों तथा सभी जिलाध्यक्षों ने कहा कि मांग जल्द पुरी किया जाए इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपिएस द्वारा प्रदेश भर के कर्मचारियों द्वारा ट्विटर अभियान आज ट्विटर अभियान चलाया गया जिसमें प्रदेश के पेंशन विहीन कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर कोरोना ग्रसित कर्मचारियों के लिए पचास लाख रुपये की बीमा की मांग की।