Home Uncategorized 24 घंटे के भीतर 40 संक्रमित मरीजों की मौत, 15 दिन के...

24 घंटे के भीतर 40 संक्रमित मरीजों की मौत, 15 दिन के नवजात मासूम की हुई मृत्यु

0

बिलासपुर। जिले में बुधवार को 40 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें सिम्स में भर्ती 15 दिन की बच्ची भी शामिल है। बड़ी संख्या में हो रही मौतों ने जिला प्रशासन के लेकर आम लोगों को दहशत में डाल दिया है।

जिले में सोमवार को 21, मंगलवार को 17 और बुधवार को 40 मरीजों की मौत हुई है। इधर स्थिति को नियंत्रण में लाने के तमाम प्रयास विफल होते जा रहे हैं। मौजूदा स्थिति में गंभीर मरीजों के उपचार की व्यवस्था के लिए अस्पताल और बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए यह भी कम पड़ रहे हैं। अब अधिकारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए। हालांकि बुधवार से लागू लाकडाउन से संक्रमण पर लगाम लगने की उम्मीद है।

जिले के सरकारी अस्पतालों में जल्द पहुंचेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

सांस लेने में तकलीफ होने पर कोरोना संक्रमितों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया जाता है। बीते एक सप्ताह से इसकी कमी बनी हुई है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में डाक्टर इसे लिख ही नहीं रहे हैं जबकि निजी कोविड अस्पताल में स्वजन को पर्ची थमाकर इंजेक्शन लाने को कहा जा रहा है। जबकि यह अस्पताल के साथ बाजार में भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में स्वजन इस इंजेक्शन के लिए भटक रहे हैं। यह स्थिति जिले समेत पूरे प्रदेश में है। जिला के स्वास्थ्य विभाग ने शासन से रेमडेसिविर की मांग की थी। बुधवार को स्थानीय अधिकारियों को जानकारी दी गई कि 12 से 24 घंटे के भीतर सीजीएमएससी(छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन) के माध्यम से इंजेक्शन की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों में कर दी जाएगी। इससे गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी।

किसी काम आता है इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन एंटी वायरल है। यह शरीर के अंदर रहने वाले हानिकारक वायरस को निष्क्रय करता है। जब कोरोना वायरस फेफड़े में पहुंच जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है तो इस इंजेक्शन के उपयोग से वायरस को निष्क्रय किया जाता है। इससे मरीज बिना किसी परेशानी सांस ले पता है।