Home Uncategorized इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एम.आर. मेश्राम की कोरोना से मृत्यु, लापरवाही...

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एम.आर. मेश्राम की कोरोना से मृत्यु, लापरवाही का आलम उन्हें बिना आक्सीजन के रखा गया था। शाम 7.30 बजे दवा लाने भेजा गया। जबकि शाम 4.30 बजे ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी

0

छत्तीसगढ़ उजाला :- शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (इंजीनियरिंग कालेज) कोनी में इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्प्युनिकेशन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. एमआर मेश्राम की बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शिक्षाजगत में इस खबर के बाद संन्नाटा पसर गया है। छात्र-छात्राओं को भी यकीन नहीं हो रहा कि डा. मेश्राम दुनिया को अलविदा कह गए हैं।


कोनी के महामाया रेसीडेंसी में रहने वाली डा. मेश्राम के परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। डा. मेश्राम के पुत्र दीपांशु मेश्राम ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते जान गई है। पापा दो अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 12 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को जब अस्पताल में पहुंचे तो वे पलंग पर नहीं थे।

छह घंटे ढूंढने के बाद पांचवीं मंजिल पर उनकी लाश मिली। जबकि इससे पूर्व बकायदा बेड नंबर 2014 में होने की बात कही गई थी। लापरवाही का आलम यह था कि उन्हें बिना आक्सीजन के रखा गया था। शाम 7.30 बजे दवा लाने भेजा गया। जबकि शाम 4.30 बजे ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पूरे मामले को लेकर उन्होंने शिकायत करने की बात कही है।

प्राचार्य भी संक्रमित

इंजीनियरिंग कालेज में प्राचार्य डा. बीएस चावला समेत उप प्राचार्य व कई अन्य स्टाफ भी संक्रमित हैं। प्राचार्य ने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच कराने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग भी इन सभी पर अब नजर रखे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण शहर के स्कूल और कालेजों में प्रतिदिन संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है।