Home Uncategorized रुपाली अलोने को आचार्य पदवी

रुपाली अलोने को आचार्य पदवी

0


वर्धा : सेवाग्राम, म्हाडा कॉलोनी स्थित रुपाली उत्तमराव अलोने को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय ने जनसंचार विषय में आचार्य (पीएचडी) पदवी प्रदान की है. ‘विदर्भ में डिजिटल मीडिया की पहुँच और प्रभाव’ पर उन्होंने अपना पीएचडी शोधकार्य पूरा किया है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता- पिता, भाई-बहन और शोध के मार्गदर्शक डॉ. अनिल कुमार राय तथा जनसंचार विभाग को दिया है.