Home Uncategorized श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के निदान के लिये श्रम...

श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के निदान के लिये श्रम सुविधा केन्द्र शुरू

0

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण एवं इसमें उत्पन्न ने विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों से रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर जाने वाले श्रमिक या उन्हें वर्तमान कार्य स्थल पर कोई समस्या हो या रेल अथवा बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वापसी पश्चात गृह नगर जाने में अथवा कोविड-19, कोरोनावायरस से संबंधी कोई समस्या हो तो ऐसी समस्या को श्रम विभाग के श्रम सुविधा केंद्र (Helpline Centre) से परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए 11 अप्रैल 2021 से छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, शांति नगर रायपुर में प्रारंभ किया गया है।
इस श्रमिक सुविधा केंद्र में वर्तमान में मोबाइल नंबर 9109849992 दुरभाष 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिकों के कॉल सुने जाएंगे एवं इन श्रमिकों की मदद की जाएगी। यह सुविधा श्रमिकों को 24/7 होगी।