राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष तथा पार्षद दल प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि। महान समाजसेवी विचारक, दार्शनिक एवं लेखक तथा वे जीवन पर्याप्त महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबंध रहे। समाज सुधार के प्रति उनकी आने वाली पीडीयो को प्रेरित करता रहेगा महिला, और शोषित पीड़ित के लिए जीवन भर कार्यरत है। भारतीय सामाजिक क्रांति के जनक महान विचारक समाज सुधारक लेखक दार्शनिक एवं संपादक के अध्ययन ज्योतिबा फुले ने कहां की जब तक भावी पीढ़ी का निर्माण करने वाली बताएं व बहने अशिक्षा के अंधकार में डूबे रहेगी तब तक हमारे देश का समाज की वास्तविक उन्नति नहीं हो सकती पैसे समाज सुधार ज्योतिबा फुले जी की जयंती को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी इसे टीक उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया है उन्होंने भारतीय समय को शिक्षित करने जातिगत भेदभाव मिटाने एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेकों कार्य किया गया है। ज्योतिबा फुले ने कहा कि विद्या विना मति गयी मति बिना नीति गयी नीति बिना शुद्ध गए इतने अनर्थ एवं अविद्या ने कियै ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को दिल की गहराई से रीवा राज एवं आंदोलन देश के प्रधानमंत्री ने रविवार को गीता उत्सव की शुरुआत की और कहां आज 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से हम टीकम उत्सव को शुरुआत कर रहे हैं और यह टीका अभियान 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती तक चालू रहेगा। अंत में वर्मा ने कहा कि देश के सामाजिक क्रांति के अग्रदूत गरीब एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा महिला सशक्तिकरण करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर आप सबको ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं।
*शिव वर्मा
*जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग
*राजनांदगांव