बिलासपुर 09 अप्रैल 2021/साहू समाज के बिलासपुर शहर संरक्षक श्री विनोद साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्वयं, परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए सभी पात्र नागरिक यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है, टीका पूरी तरह सुरक्षित है। श्री साहू ने कहा कि कोविड टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
घर पर रहें और सुरक्षित रहें।