Home Uncategorized श्रीमती बेलसिया बाई के जज्बे को सलाम 82 वर्ष की आयु में...

श्रीमती बेलसिया बाई के जज्बे को सलाम 82 वर्ष की आयु में लगवाया कोरोना टीका

0


बिलासपुर 09 अप्रैल 2021/कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् नूतन चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में 82 वर्षीय श्रीमती बेलसिया बाई ने भी कोरोना की वैक्सिन लगवाई। उन्होंने स्वयं अस्पताल आकर टीकाकरण केन्द्र में कहा कि मुझे कोरोना से बचाव का टीका लगवाना है। उनके इस जज्बे की सभी ने सराहना की।


टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि अब मैं सुरक्षित महसूस कर रही हूं। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री स्कूल टीकाकरण केन्द्र में भी 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों ने उत्साह के साथ टीका लगवाया। 58 वर्षीय श्रीमती नीता साहू गृहणी है। उन्होंने कहा कि समाचारों पत्रों से उन्हें टीकाकरण की जानकारी मिली। श्रीमती साहू ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए मैने आज पहला डोज लगवाया है। निर्धारित समय के बाद दूसरा डोज भी मैं जरूर लगवाउंगी। इसी प्रकार 45 वर्षीय मोहिनी साहू ने भी कोविड का टीका लगवाने के बाद कहा कि सभी लोगों को टीका जरूर लगवाना चाहिए।