भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज बुधवार को दक्षिण मंडल युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शौर्य सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया.।
मंडल में निवासरत देश के सुरक्षा में तैनात सैनिकों का सम्मान उनके घर पहुँच कर किया गया..इस अवसर पर मध्यंनगरी चौक स्थित निवासरत राजकुमार रजक इंडियन आर्मी से रिटायर्ड को पुष्प माला पहना कर शाल श्रीफल भेंट किया गया ।इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने कहा कि जब कभी भी देश पर विपत्ति आई है तो हमारे जवानों ने हर मोर्चे को संभाला है ।बीते समय की बात करें तो वर्ष 1962,1965,व 1971 की लड़ाई में हमारे सैनिक वीरता से लड़ाई लड़े हैं ।26 फरवरी 2019 को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को धूल चटाया है।ऐसे अनेकों उदाहरण हमारे पास हैं जब भारतीय सेना की कुशल रणनीति को पूरे देश ने अपनी आँखों से देखा है।हम आज केवल इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि सेना के जवान बॉर्डर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में पूरी ताकत के साथ जुटे रहते हैं..।इस अवसर पर शामिल थे भाजपा मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल,महामंत्री अमित तिवारी,रिंकू मित्रा,प्रवीण सेन गुप्ता,नीरज वर्मा,श्याम सोनी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह,कार्यालय मंत्री वैभव जयसवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू रजक,मंडल महामंत्री द्वय साहिल कश्यप,अभिषेक राज,मंडल मंत्री जैकी खान,कोषाध्यक्ष अमन ताम्रकार अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.