अगर सड़क खराब हो तो कोई ना कोई मामला आ ही जाता है और ऐसे में यह भी कहा जाता है कि ठेकेदारों ने बड़ा घोटाला किया है! लेकिन ऐसे में इन घोटालों की कीमत तो आम आदमी को ही चुकानी पड़ जाती है लेकिन अब इस मामले पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है!
मोदी सरकार की नितिन गडकरी को उनके बेहतरीन काम के लिए जाना ही जाता है इसका उदास हो ने हाल ही में एक बयान के अंदर भी दिया है जिसके अंदर उन्होंने कहा है कि यदि सड़क निर्माण में लगने वाला माल खराब है या गुणवंता में कोई झूल मूल हैं तो उसे उखड़वा दिया जाएगा!
हमेशा नितिन गडकरी को लेकर यह भी कहा जाता है कि वह अधिकारियों से लेकर ठेकेदारों तक किसी की गलतियां भी सहन नहीं करते उनको लताड़ लगाते ही रहते हैं यही उनकी आदत उन्हें अन्य मंत्रियों से बिल्कुल ही अलग बनाते हैं! उन्होंने अपनी भिन्नता का एक उदाहरण पेश किया है हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक की जिसमें सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदारों की क्लास लगा दी!
इस दौरान नितिन गडकरी का कहना था कि अगर राज्य सरकार सारी क्लीरेंस लेकर तैयार रखें और काम समय पर पूरे हो तो मैं झारखंड की शर्तों को पश्चिमी यूरोप और अमेरिका जैसा बना दूंगा! यही नहीं बल्कि उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान पौधारोपण ना कराने वाले ठेकेदारों के बिलों को रोकने तक की चेतावनी दे डाली!
उन्होंने कहा है कि स्टेट और NHAI भी याद रखने जो कांट्रेक्टर पौधारोपण नहीं कराते उसे दिखाइए, उसका ड्रोन से शूटिंग कराइए, उसके सब बिल रोक दीजिए, यह कॉन्टैक्टर आपको नीचे लेवल पर मैनेज करते हैं और अधूरे काम डाल कर भागते हैं! मैं यह नहीं छोडूंगा नहीं!
नितिन गडकरी ने अपनी कार्यशैली को लेकर साफ कह दिया है कि खराब काम होने पर वह ठेकेदारों के लिए मुसीबतें खड़ी कर देंगे! उन्होंने यह भी कहा है कि क्वालिटी के बारे में कोई समझौता सहन नहीं किया जाएगा माल पानी किसी से लेते नहीं हैं क्वालिटी के बारे में खबर डाल कोई बात अगर मेरे ध्यान में आती है तो अधिकारियों को भी उसकी सजा भुगतनी पड़ेगी और कॉन्ट्रॅक्ट्रो को भी!