Home Uncategorized मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट से निपटने सभी समाज प्रमुख और सामाजिक संगठनों...

मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट से निपटने सभी समाज प्रमुख और सामाजिक संगठनों से सरकार के सहयोग की अपील की, बिलासपुर के समाज प्रमुख और सामाजिक संगठनों ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

0


बिलासपुर07 अप्रैल 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मंत्री परिषद के साथ कोविड 19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पांचों संभाग मुख्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सामाजिक प्रतिनिधियों को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे सुझाव मांगे। बैठक में बिलासपुर जिले से संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, आईजी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ. सारांश मितर , पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ,सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

मुख्यमंत्री बघेल, छत्तीसगढ़ शासन


श्री बघेल ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए सभी समाज प्रमुख और सामाजिक संगठनों को सरकार की खुलकर मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिस तरह से समाज के सभी तबकों के सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली थी, उसी तरह के सक्रिय सहयोग की अभी जरूरत है। बिलासपुर जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी कलेक्टर डॉ सारांश मितर ने दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न समाजों के प्रमुखों और सामाजिक संगठन पिछली बार की तरह इस बार भी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। बैठक में साहू समाज की तरफ से श्री विनोद साहू, कुर्मी समाज से श्री निर्मल नायक, सिंधी समाज से श्री किशोर खेमनानी, यादव समाज से श्री लालू यादव, सिख समाज से श्री त्रिलोचन अरोड़ा, आदिवासी समाज से श्री चन्द्र शेखर उइके एवं अन्य समाज प्रमुख शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में इस कोरोना महामारी से निपटने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।