Home Uncategorized एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा आज किसी पहचान कि मोहताज...

एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा आज किसी पहचान कि मोहताज नहीं अक्सर इनके द्वारा एक समाज सुधारक के रूप में समाज को जागरूक शिक्षित बनाने का कार्य किया जा रहा

0


आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर विनोबा नगर, मैग्नेटो मॉल रोड, ताला पारा में बच्चो को कॉपी ,स्लेट स्टेशनरी का सामान दिया गया।


सीमा समाज से अपील करती है अपने जन्म दिवस के अवसर पर केक चॉकलेट मिठाई देने के बजाय बच्चो को स्टेशनरी डोनेट करे।

“जहां चाह है वहीं राह है” आप सिर्फ ठान लें तो आप बहुत कुछ अपने समाज के लिए कर सकते हैं : सीमा वर्मा
👇👇👇
http://cgujala.in/?p=35749


बच्चो को एजुकेशन से जोड़ने का प्रयास करे
सीमा वर्मा बिलासपुर शहर के कौश्लेंद्र राव कॉलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा है। सीमा पिछले 5 सालों में 13 हज़ार से अधिक स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध करवा चुकी हैं और 34 स्कूली बच्चों की पढ़ाई का एक खर्च भी उठा रही हैं बच्चे जब तक 12वी तक कि शिक्षा प्राप्त नहीं कर लेते। इस समय सीमा 50 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं।

मूलतः छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली सीमा अपनी पढ़ाई के साथ एक रूपिया मुहिम भी चलाती है। इस मुहिम के ज़रिए सीमा जरूरतमंद और गरीब बच्चों की मदद करती है।

सीमा कहती हैं – यह कार्य युवाओं को मोटिवेट करने के लिए भी करती हैं। बच्चों को गुड टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट,मौलिक अधिकारों, बाल विवाह,राइट टु एजूकेशन, बाल मजदूरी पर अवेयरनेस प्रोग्राम करते रहती है