वर्धा : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वर्धा स्थित क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख भालचंद्र रामटेके को बुधवार, 31 मार्च को विदाई दी गई.
शहर के गोंड प्लाट स्थित कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम उन्हें शाॅल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ और भेंट वस्तु देकर उनका सत्कार किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी. श्री रामटेके ने सन 1992 से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते हुए नागपुर, चंद्रपुर और वर्धा कार्यालयों में अपनी सेवाएं प्रदान की. लगभग 29 वर्ष की सेवा के बाद वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए.
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो नागपुर के संजय तिवारी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, के. एम. उमाठे, तुकाराम उइके, उत्तम मडावी, संतोष कुमार यादव, अमोल खंडारे, सागर खंडारे, राहुल सनेश्वर उपस्थित थे.