रायपुर। बीते एक सप्ताह में कोरोना ने छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से प्रसार किया है, उससे भले ही आम जनता ना सहमी हो, लेकिन शासन-प्रशासन के माथे पर बल जरूर पड़ गया है। प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों में जहां बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है, वहीं निजी अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने निर्देशित किया गया है। इस अफरा-तफरी के पीछे वजह साफ है कि प्रदेश में स्थिति भयावह हो गई है।
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान जारी किया है। उनका दावा है कि जांच के मुकाबले जिस संख्या में पाॅजिटिव केस सामने आ रहे हैं, वह 10 फीसदी से ज्यादा है और यदि जांच संख्या बढ़ती है, तो आंकड़ा 20 प्रतिशत के पार हो जाएगा। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने यह भी दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रसार देश में सबसे ज्यादा तेजी से हो रहा है।पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें, ताकि दूसरे लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। परिवार सुरक्षित रहे। उन्होंने ताजा हालात पर लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोग बुरी स्थिति में पहुंच रहे हैं, मौत के आगोश में समाते चले जा रहे हैं, इससे बचने के लिए नियमों का आवश्यक तौर पर ध्यान दें।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें, ताकि दूसरे लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। परिवार सुरक्षित रहे। उन्होंने ताजा हालात पर लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोग बुरी स्थिति में पहुंच रहे हैं, मौत के आगोश में समाते चले जा रहे हैं, इससे बचने के लिए नियमों का आवश्यक तौर पर ध्यान दें।