वर्धा, 25 मार्च 2021: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत सुरक्षा कर्मी श्री सुरेश रामटेके के निधन पर उनके परिवार को मदद के रूप में एजेंसी की ओर से चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। सुरेश रामटेके विश्वविद्यालय में एसआईएस कंपनी की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। उनका कोरोना के कारण 22 मार्च को निधन हुआ। वे 51 वर्ष के थे। उनके पश्चात पत्नी वनिता और पुत्र शुभम तथा भरापूरा परिवार है। सुरेश रामटेके के निधन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। घर के मुखिया के चले जाने से उनके परिवार की आर्थिक हालात को देखते हुए चंद्रपुर स्थित एसआईएस (सेक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड) कंपनी के ब्रांच हेड राकेश सिंह ने बुधवार को चार लाख रुपये का चेक सुरेश रामटेके की पत्नी वनिता और पुत्र शुभम को सौंप दिया। शहर के गाडगे नगर, मसाला स्थित उनके घर जाकर विश्वविद्यालय के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. ज्योतिष पायेंग, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे, सुरक्षा अधिकारी, एसआईएस कंपनी के रतन मेडा आदि ने परिवार के सदस्यों का ढांढ़स बढ़ाया।