Home विदेश न्यूयॉर्क में भारत की बावड़ियों की तर्ज पर टॉवर बनाया गया

न्यूयॉर्क में भारत की बावड़ियों की तर्ज पर टॉवर बनाया गया

0

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारत की बावड़ियों की तर्ज पर टॉवर बनाया गया है। ये टॉवर सीढ़ीदार है। 150 फीट ऊंचे इस टॉवर में रेस्तरां, होटल, शॉपिंग सेंटर है, जो 15 मार्च से खुलेगा। इसे बनाने में करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च आया है। टॉवर का नाम वेसेल है। हडसन नदी के पास होने से इसे हडसन यार्ड्स भी कहते हैं।