Home Uncategorized देश के इन शहरों में लगा Night Curfew? जानिए पूरी अपडेट

देश के इन शहरों में लगा Night Curfew? जानिए पूरी अपडेट

0

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो गई है और यदि शुरूआत में ही सख्ती नहीं बरती गई है तो एक बार फिर हालात बेकाबू हो सकते हैं। देश के कई शहरों में राज्य सरकारों ने एहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा कई शहरों में धारा-144 भी लागू कर दी गई है।

पंजाब के इन शहरों में नाइट कर्फ्यू

पंजाब के लुधियाना, पटियाला, रूपनगर और जालंधर में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। पंजाब में भी बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण सरकार ने यह कदम उठाया है। नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं है। इन शहरों में दुकानें भी जल्द बंद हो जाएगी।

मध्यप्रदेश में भी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, हालांकि इन शहरों में अभी नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। इंदौर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया। पुलिस ने यहां रात में दुकानें भी बंद करा दी। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी नाइट कर्फ्यू लागू है। इसके अलावा महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में भी रखा जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। बुधवार को महराष्ट्र में कुल 23,179 कोरोना के नए मामले सामने आए, वहीं ,138 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। बुधवार को महाराष्ट्र में 84 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के कुल 23,70,507 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 21,63,391 लोग रिकवर हो चुके हैं। नागपुर, पुणे, अमरावती जैसे शहरों में संक्रमण के मामले ज्यादा निकल रहे हैं।

गुजरात व उत्तरप्रदेश में भी बढ़े केस

गुजरात के भी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लग चुका है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के कुल 1,222 नए मामले सामने आए. जबिक 775 लोग संक्रमण की इस बीमारी से ठीक हुए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी।

गौरतलब है कि बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक थी और कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारों से सख्त कदम उठाने के लिए कहा था। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया था।