Home Uncategorized कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने लगवाया कोरोना का टीका:

कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने लगवाया कोरोना का टीका:

0


वर्धा, 17 मार्च 2021:

महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने मंगलवार 16 मार्च को कोरोना का टीका लगवाया। उन्‍होंने कोरोना टीका से संबंधित प्रोटोकाल का पालन करते हुए आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्‍पताल, सावंगी में टीका लगवाया। उन्‍होंने कोरोना प्रकोप के संकट के बचाव के लिए कोरोना टीका लगाने की अपील विश्‍वविद्यालय के अन्‍य अध्‍यापक, अधिकारी और कर्मियों से की है ।

उन्‍होंने कोरोना से बचाव के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन करने का आहवान भी किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव कादर नवाज खान ने भी कोरोना का टीका लगवाया।