रायपुर : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर कोरोना मुक्त संकल्प के साथ बिल्हा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धर्मलाल कौशिक ने लगवाया टीका। टीका लगवाने के बाद श्री कौशिक ने लोगों से सोशल मीडिया पर अपील की है कि आप भी इस अभियान से जुड़े। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव से टीकाकरण जरूरी है।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर कोरोना मुक्त समाज के संकल्प के साथ मैंने बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगवाया। आप सभी से भी अपील है कि कोरोना मुक्ति के लिए टीका जरूर लगवाए और इस अभियान से जुड़ें। pic.twitter.com/9xEF7poLpI
— Dharamlal Kaushik (Modi Ka Parivar) (@dharam_kaushik) March 16, 2021
दूसरी तरफ भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज रायपुर मे कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाया। साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण निर्माण के लिए उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भारतीय वैज्ञानिक व चिकित्सकों को बधाई हो धन्यवाद प्रेषित किया।
कोविड-19 से रोकथाम के लिए आज मेडिकल कॉलेज रायपुर में कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाया। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। टीकाकरण के निर्माण के लिए भारतीय वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों को ह्रदय से धन्यवाद एवं बधाई। pic.twitter.com/aPYmIg79ff
— Brijmohan Agrawal (मोदी का परिवार) (@brijmohan_ag) March 16, 2021