बिलासपुर 16 मार्च 2021/शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी में यह आयोजन किया गया।
शिविर में पहुंचे हुए लोगों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, कोविड-19 के दौरान शासन द्वारा उठाए गए कदम, हाफ बिजली बिल, सार्वभौम पी.डी.एस., मछली पालन को खेती का दर्जा देने का निर्णय, वनोपज संग्रहण, धरसा विकास योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया, साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित ब्रोसर वितरित किए गए। प्रदर्शनी का अवलोकन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया।
शिविर में उपस्थित ग्राम सरपंच श्री धनराज नायक, उप सरपंच श्री रविशंकर मधुकर, पंच श्री आयोध्या सिंह मधुकर, देवेन्द्र जायसवाल, प्रदीप मार्शल सहित युवाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया।