Home Uncategorized कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

0

बिलासपुर 16 मार्च 2021। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की सैम्पल टेस्टिंग बढाएं। उन्होंने खण्ड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को सैम्पल कलेक्शन सुचारू रूप से करने कहा। कोविड वैक्सीनेशन के लिए समुचित प्रचार-प्रसार के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।


मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिले में कराए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पंचायतों के सीएमओ के साथ समन्वय स्थापित कर कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करवायें। उन्होंने मितानिनों एवं सचिवों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को प्रेरित करने कहा। कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए जिससे अधिकतम लोगों तक जानकारी पहुंच सके। कलेक्टर ने कहा कि जो लोग टीका लगवाने के इच्छुक नहीं है उनसे इनकार नामा अवश्य ले लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्च माह में राजस्व वसूली के लिए घर-घर जाने वाली टीम को 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को चिन्हांकित कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने गर्मी में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए समुचित उपाय के निर्देश नगर निगम एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को दिए। उन्होंने पानी टंकियों की सफाई करवाने कहा। इसके अलावा उन्होंने गोधन न्याय योजना, नरवा, गौठान निर्माण की प्रगति, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट, लोक सेवा गांरटी एवं टीएल के लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उइके, अपर कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना, वनमण्डलाधिकारी श्री कुमार निशांत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेरीश एस, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।