Home Uncategorized बजट को लेकर भाजयुमो नेता अनुभव शुक्ला की प्रतिक्रिया:बजट में रोजगार के...

बजट को लेकर भाजयुमो नेता अनुभव शुक्ला की प्रतिक्रिया:बजट में रोजगार के प्रति भूपेश सरकार ने नही दिया ध्यान:

0

बजट को लेकर अनुभव शुक्ला ने भूपेश सरकार पर लगाया आरोप:


जिला कार्य. सदस्य भाजयुमो का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जो बजट पेश की गई है उसमें रोजगार के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया, पिछला एसआई भर्ती का जिक्र भी नहीं किया गया है, ना ही युवा वर्गों के हित में कोई निर्णय लिया गया, एवं महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया गया, बुजुर्गों, बच्चों के के स्वास्थ्य के स्तर को अनदेखा किया गया है, साथ ही साथ प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए कोई ठोस कदम एवं उपाय नहीं सुझाए गए।

पहले से चली आ रही योजनाओं को हेर-फेर नई घोषणा बजट में पेश कर दिया गया है छत्तीसगढ़ राज्य सरकार 2021 22 को आम बजट में स्थानीय लोगों को नौकरी भर्ती रोजगार उद्योग चाहे वह कुटीर या लघु, स्वरोजगार को बढ़ावा मिले इस ओर अनदेखा करते हुए जो बजट में दर्शाया गया है इस तरह बजट केवल छलावा के लिए पेश किया गया है क्योंकि जिस तरह घोषणा पत्र में उल्लेखित बेरोजगारी भत्ता के विषय में एवं किसानों को दिए जाने वाले बोनस ₹2500 के विषय में अभी तक कोई बात जिक्र नहीं किया गया |