Home Uncategorized देश के हवाई नक्शे पर आज से बिलासपुर भी, बिलासपुर से दिल्ली...

देश के हवाई नक्शे पर आज से बिलासपुर भी, बिलासपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट सोमवार से शुरू, जबलपुर व प्रयागराज से भी होगा कनेक्शन

0

बिलासपुर। सोमवार से देश के हवाई नक्शे पर बिलासा एयरपोर्ट का नाम भी शामिल हो जाएगा। बिलासा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। एक मार्च से बिलासा एयरपोर्ट से बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज व दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री निवास

देश के हवाई नक्शे पर बिलासा एयरपोर्ट का नाम भी शामिल हो जाएगा। बिलासा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

एक मार्च से बिलासा एयरपोर्ट से बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज व दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री निवास से इस संबंध में मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। दोपहर 3:30 बजे नागर विमानन मंत्री पुरी व इसके ठीक 10 मिनट बाद 3:40 बजे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल जुड़ेंगे। इधर बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सुविधा की शुरुआत के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं के अलावा प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के दिग्गजों व शहरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है। बिलासा एयरपोर्ट परिसर में विशाल डोम तैयार हो गया है। डोम में मंच बनाया गया है। सीएम बघेल और केंद्रीय विमानन मंत्री पुरी वर्चुअल अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव के अलावा जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। कलेक्टर डा. सारांश मित्तर भी अपनी बात रखेंगे। वीडियोग्राफी के जरिए बिलासा एयरपोर्ट का दृश्य दिखाया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट में मौजूद सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी देंगे।

ऐसे चलेगा शुभारंभ कार्यक्रम

0 2:45 बजे- सीएम हाउस नेटवर्क से जुड़ेगा।

0 2:45-2:47 बजे- कलेक्टर अपनी बात रखेंगे।

0 2:47- 2:50 बजे- राज्य शासन के सौजन्य से वीडियो के जरिए एयरपोर्ट की जानकारी दी जाएगी।

0 2:50-2:53 बजे- शुभारंभ, फीता काटेंगे व दीप प्रज्जवलित करेंगे।

0 2:53- 3:00 बजे – यात्रियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल चर्चा करेंगे।

0 3:00-3:20 बजे- अतिथियों का परिचय कार्यक्रम।

0 3:20-3:30 बजे- जबलपुर से आने वाला एलायंस एयर का विमान लैंड करेगा।

0 3:30-3:40 बजे- नागर विमानन मंत्री पुरी कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे।

0 3:40- 3:50 बजे- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे।

0 3:50 बजे- एलायंस एयर के सीईओ धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

0 4:00 बजे- प्रयागराज से दिल्ली विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर से पुणे व जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू होनी चाहिए।

एयर इंडिया से संबद्ध कंपनी एलायंस एयर द्वारा सोमवार एक मार्च से बिलासपुुर से दिल्ली के लिए दो नई फ्लाइटें शुरू कर रही है। खास बात यह है कि इन फ्लाइटों का कनेक्शन जबलपुर व प्रयागराज से भी रहेगा। इसके चलते यहां के हवाई यात्रियों को जबलपुर व प्रयागराज से भी हवाई सुविधा मिलेगी।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेगी।

इस फ्लाइट की कनेक्टिविटी जबलपुर और प्रयागराज भी होने वाली है। ट्रैवल्स संचालकों ने राजधानी रायपुर से भी विभिन्न शहरों के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए विमानन कंपनियों को पत्र लिखा है। इनमें सबसे पहले रायपुर से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट की मांग की जा रही है। इसके साथ ही ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर से पुणे व जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू होनी चाहिए। पिछले दिनों व्यापारिक संगठन कैट ने भी रायपुर से वाराणसी के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की है,जो अंबिकापुर होते हुए जाए।

यह रहेगा फ्लाइट का समय

विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की दो फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। पहली फ्लाइट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए दोपहर 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम चार बजे बिलासपुर पहुंचेगी। शाम चार बजकर 30 मिनट पर यही फ्लाइट बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।