Home Uncategorized एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू कराने अमीत जोगी...

एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू कराने अमीत जोगी ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

0

छत्तीसगढ़ उजाला न्यूज़

रायपुर:- कर्मचारियों की मेहनत रंग ला रही है पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू कराने कोटा के विधायक डॉ रेणु जोगी एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा कि छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसे आपकी ओर संप्रेषित करती हूँ उन्होंने कहा कि संघ द्वारा अनुरोध किया गया है कि


2004 से बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू किया जाए उन्होंने कहा कि कर्मचारी हित में ज्ञापन पत्र पर सहानुभूति पुर्वक विचार करते हुए नवीन अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए।
विदित हो की कुछ दिन पुर्व ही रायपुर जिलाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अंशदायी कर्मचारी कल्याण संघ NMOPS के प्रतिनिधिमण्डल नें छ ग जनता कांग्रेस के मुखिया अमीत जोगी पूर्व विधायक एवं डॉ रेणु जोगी विधायक कोटा से मुलाकात कर पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने हेतु सहयोग के लिए आग्रह किया था जिसके परिणामस्वरूप डॉ रेणु जोगी एवं अमित जोगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि यह मुद्दा विधानसभा में उठाने का आश्वाशन भी मिला है रायपुर के सागौन बंगले में जाकर पुर्व विधायक अमित जोगी से मुलाकात कर उन्हें पेंशन का मुद्दा विधानसभा में उठाने के लिए आग्रह किया गया था इस पर उन्होंने सहमति देते हुए कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन बहाली का आश्वासन दिया था जोगी द्वारा लिखे पत्र से छत्तीसगढ़ अंशदायी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने पुर्व विधायक अमित जोगी एवं डॉ रेणु जोगी का आभार व्यक्त किया रायपुर जिला अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रायपुर के सभी विधायकों से मिलकर पुरानी पेंशन का मुद्दा विधानसभा में उठाने का आग्रह करेंगे महामंत्री तारकेश्वर नाथ कोषाध्यक्ष डॉ आर के भारद्वाज एवं पूरी रायपुर टीम ने विधायक रेणु जोगी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।