राज्यपाल ने स्वदेशी मेले के ब्रोशर का किया विमोचन
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में स्वदेशी जागरण फाउण्डेशन रायपुर के मेला संयोजक श्री प्रवीण मैशरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वदेशी मेले के ब्रोशर का विमाचन किया। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को रायपुर में 26 फरवरी से 04 मार्च 2021 तक आयोजित स्वदेशी मेला के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर श्री विवेक बर्धन, श्री कन्हैया महतो, श्री प्रवीण देवड़ा, श्री राजियान ध्रुव, श्री अमर बंसल, श्रीमती शीला वर्मा, श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, श्रीमती सुनीता चंसोरिया, श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, श्री सुब्रत चाकी एवं श्री आशु चन्द्रवंशी उपस्थित थे।