आज दिनांक को परीक्षा फॉर्म संबंधित छात्रों के समक्ष आ रही समस्या को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारी तथा छात्रों द्वारा कुलसचिव के नाम सहायक कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। और वार्षिक तथा सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग की।
ज्ञात हो कि विगत 12 तारीख से सभी कक्षाओं का नामांकन और परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है जिसको भरते वक्त नेट केफे तथा कंप्यूटर दुकान द्वारा छोटी छोटी त्रुटि हो जा रही है जिसको सुधरवाने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे है चुकी बहुत से विद्यार्थी बिलासपुर शहर के बाहर रहते है और इन समस्याओं का निपटारा करवाने के लिए शहर आना पड़ रहा है,जिससे कि विश्वविद्यालय में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है,
जिस वजह से कई छात्रों को बिना काम हुए वापस अपने घर जाना पड़ रहा है,इसी परेशानी के समाधान के लिए छात्रों ने कुलसचिव से मांग की कि इस प्रकार के छोटे छोटे समस्याओं के निपटारे के लिए इस प्रकार के समस्याओं का समाधान संबंधित महाविद्यालयों में ही करवाने कि सुविधा प्रदान की जाए ,और छात्रों ने पुनः कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन कराने की भी मांग की जिसमें सहायक कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे सर ने विश्वविद्यालय प्रशासन तथा सरकार को छात्रों कि मांग से अवगत कराने की बात कही।इस मौके पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपई छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,प्रेम मानिकपुरी,आकाश पांडेय,सूरज राजपूत, अमन,प्रियांशु राणा,देवा यादव, सूर्या,उज्ज्वल सिंह,विजय,योगेश,लव समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।